गाजीपुर ।
जहां कल नगर निकाय चुनाव की मतगणना होनी है वही उम्मीदवारों की दिलों की धड़कने भी बहुत तेज गति से धड़क रही है ।
वही नगर निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं । सीसीटीवी की निगरानी में सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा । जिले की 3 नगर पालिकाओं और 5 नगर पंचायत चुनाव की मतगणना 13 मई को पूर्व से ही सुनिश्चित है ।
बता दें कि स्वामी सहजानन्द कालेज में गाजीपुर नगर पालिका चुनाव की मतगणना की जाएगी । जबकि मुहम्मदाबाद नगर पालिका की मतगणना अष्ट शहीद इंटर कालेज , जमानिया नगर पालिका की मतगणना जमानिया तहसील परिसर में होगी ।
इसी तरह जंगीपुर नगर पंचायत की मतगणना स्वामी सहजानन्द कालेज में , दिलदारनगर की जमानिया तहसील में , बहादुरगंज नगर पंचायत की मतगणना कासिमाबाद तहसील में , जबकि सैदपुर और सादात नगर पंचायत की मतगणना सैदपुर तहसील में होगी । मतगणना के दौरान सभी काउंटिंग सेंटरों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गए हैं।