ग़ाज़ीपुर ।
नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण की मतगणना संपन्न हो चुकी है ।
जिसमें गाजीपुर नगर क्षेत्र से अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी ने कुल 3826 वोट पाया हैं वही भाजपा 3824 वोट पाकर 02 मतों से समाजवादी पार्टी के पीछे चल रही है ।
वहीं जमानियां नगर पालिका परिषद के मतगणना का पहला राउंड भी समाप्त हो चुका है ।
जमानिया चेयर मैन पद के भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश गुप्ता अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दल प्रत्याशी अनिल गुप्ता से 114 मतो से आगें चल रहे है । वही बसपा तीसरे नंम्बर पर और सपा काफी पिछे चल रही है ।
मोहम्मदाबाद क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के रईस अंसारी 1171 मतों से भाजपा के संदीप गुप्ता से आगे चल रही है ।
वही जंगीपुर नगर पालिका में समाजवादी पार्टी के अमरजीत यादव 204 मतों से भाजपा प्रत्याशी लालजी गुप्ता से आगे चल रहा है ।