
गाजीपुर ।
शहर कोतवाली क्षेत्र के सिटी रेलवे स्टेशन से फुल्लनपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक ब्यूटी पार्लर में रविवार को पार्लर संचालिका ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। शाम करीब साढ़े पाँच बजे घटना की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ लग गई ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इधर घटना के बाद आस-पास की दुकान बंद हो गई । फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है ।
बता दे सुजावलपुर निवासी सीमा प्रजापति (30) फुल्लनपुर रोड पर ब्यूटी पार्लर चलाती थीं। प्रतिदिन की तरह वह सुबह पार्लर पर आई थीं। आस- पास के लोगों ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे उसका पति पुनीत प्रजापति जब पार्लर पहुंचा तो शीशे का गेट अंदर से बंद था और पत्नी फंदे से झूल रही थी। यह देख वह शोर मचाने लगा , आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंच गए ।
पति ने गेट का शीशा तोड़कर अंदर पहुंचा और दहाड़े मारकर बिलखने लगा । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी ।
इस संबंध में कोतवाल टीबी सिंह ने बताया कि मृतका ब्यूटी पार्लर चलाती थी , उसने अपने पार्लर में ही फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली ।