गाजीपुर ।
एमपी/एमएलए कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी पर चल रहे गैंगस्टर के एक मामले में आज आने वाला फैसला टल गया है ।
एमपी/एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी पर चल रहे गैंगस्टर मामले का फैसला अब 13 जून को आ सकता है । कोर्ट ने मामले में 13 जून को अगली तारीख तय की है । गाजीपुर की एमपी /एमएलए कोर्ट में मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर का मामला विचाराधीन है ।
बता दे की वर्ष 2010 में करंडा थाने में मुख्तार पर गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ था । गैंग चार्ट में कपिल देव सिंह हत्याकांड और मीर हसन पर हमले का मामला शामिल है । पिछली 17 मई को कोर्ट ने मीर हसन पर हमले के मामले में मुख्तार अंसारी दोष मुक्त कर दिया था । जबकि वर्ष 2011 में कपिल देव सिंह हत्याकांड मामले में मुख्तार दोष मुक्त हो चुका है ।