गाजीपुर ।
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज 1 दिन के दौरे पर गाजीपुर पहुंचे । इस दौरान उन्होंने गाजीपुर के विभिन्न गांव का दौरा किया और जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ मीटिंग की ।
जल जीवन मिशन के अर्तगत माऊपारा व मुस्लिमपुर ग्राम मे हर घर पेयजल योजना के तहत नवनिर्मित जल निगम टंकी का उदघाटन करते हुए कॆबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी व आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व मे पूरे देश प्रदेश का चर्तुमुखी विकास हो रहा है । जिससे विपक्षी दल निराश होकर लोगों को गुमराह कर रहे हॆ । जो अपने मंसूबो मे सफल नही होगे।पूरे प्रदेश मे शुध्द पेयजल के लिए हर घर नल योजना, आवास, स्वास्थय, शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अनेक योजनाएं चलायी जा रही हॆ ।
वहीं उन्होंने कहा कि पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए नल को खुला न छोङे , बरसात मे गांव मे पानी का संचय करे । उन्होंने कहा कि परिवार को खुशहाल रखने के लिए माता पिता की सेवा करे , बेटा या बेटी से शराब व गुटका न मंगाये । मजदूरों का सम्मान व उचित मजदूरी दे , हो सके तो पानी अवश्य पिलाये ।
महिलाएं घर , गांव , परिवार की स्वच्छता पर धयान दे । स्वस्थ रहने के लिए नियमित योगासन करे । गांव में विधवा , पीड़ित व कमजोर वर्ग की जमीन पर कब्जा न करे । केन्द्र मे मोदी व प्रदेश मे योगी के रहते देश सुरक्षित हॆ। विषम परिस्थितियों मे विदेशो से भारतीयों को सुरक्षित लाने मे हमारा देश समर्थ हॆ । प्रदेश मे अपराधी या तो जेल मे हॆ या फिर प्रदेश से बाहर भाग रहे हॆ। अब आप को कोई परेशान नही करेगा । मंत्री ने दोनो गांवो मे ग्रामीणो व महिलाओ से सीधे बात कर विकास योजनाओं का भॊतिक सत्यापन भी किया ।