गाजीपुर ।
आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा एक व्यक्ति डाली टूटने के कारण नीचे गिर पड़ा जिसकी गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई ।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया ।
घटना नंदगंज थाना क्षेत्र की है नंदगज थाना क्षेत्र के ढेलवा गांव में आम तोड़ते समय पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ढेलवा गांव निवासी मुन्ना राम (46) घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित बगीचे में आम तोड़ रहे थे की तभी अचानक पेड़ की डाली टूट गयी। जिससे वह ऊपर से जमीन पर गिर गए और बुरी तरह घायल हो गए । शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे ।
आनन फानन घायल मुन्ना राम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते मे ही मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया ।
इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वही पूरे गांव में मातम की स्थिति बनी हुई है ।