गाजीपुर ।
पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को रजदेपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने की। मौके पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने पूर्व पीएम आदरणीय जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए कहा की स्वाधीनता संग्राम के नायकों में से एक प्रमुख नायक जवाहर लाल नेहरू जी भारत के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे और 27 मई 1964 में उनका दुखद निधन हो गया था ।
पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य डॉ मार्कंडेय सिंह ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के बाद देश का खजाना खाली मिला , लेकिन इन्होंने अपने विवेक से अपने शासन काल में देश को तरक्की की ऊंचाइयों पर पहुंचाया । आज उसी देश को वर्तमान भाजपा सरकार चंद उद्योगपतियों के हाथों गिरवी रखने का काम किया है। जिसका जवाब जनता ने कर्नाटक चुनावों में कांग्रेस पर विश्वास जता कर दे दिया है।
प्रदेश सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे तथा उनकी दूरदर्शी सोच के कारण भारत में कृषि एवं उद्योग के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आया ।इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू की 59 वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव , आशुतोष गुप्ता , चंद्रिका सिंह , ईब्ररत भाई , दिव्यांशु पांडे , ओम प्रकाश पांडे , सुधांशु त्रिपाठी , उमाशंकर सिंह , शमीउल्लाह खान , आलोक यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।