गाजीपुर ।
योगी राज में पुलिस जहां गुंडों बदमाशों के ऊपर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है वहीं बदमाश भी पुलिस से आंख बचाकर अपराधिक वारदात को अंजाम देने की कोशिश में लगातार लगे हुए हैं ।
ऐसे में गाजीपुर पुलिस ने बीती रात एक मुठभेड़ के दौरान मऊ के शातिर अंतर्जनपदीय बदमाश मृत्युंजय राजभर (20) को क्रास फायरिंग में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया है ।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने बताया कि बीती रात सूचना थी कि कुछ बदमाश गाजीपुर में गंभीर वारदात को अंजाम देने वाले हैं लिहाजा हर नाके पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई थी और चेकिंग अभियान चल रहा था की तभी हंसराजपुर की तरफ से चौकियां मोड़ पर पल्सर बाइक सवार दो बदमाश आते दिखे , जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया , इस पर पल्सर सवार बदमाशों ने पुलिस के ऊपर जानलेवा हमला कर फायरिंग कर दिया । जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी गोली चला दी , जिससे एक बदमाश मौके पर ही गिर पड़ा और दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ घायल बदमाश की शिनाख्त मृत्युंजय राजभर , ग्राम मिर्जापुर थाना रानीपुर , जनपद मऊ और उसी की निशानदेही पर पता चला है कि दूसरा बदमाश भी मऊ जनपद का शिवम उर्फ परमहंस चौहान , ग्राम – चैनपुर , थाना रानीपुर , मऊ का है । जिसकी तलाश में पुलिस टीम गठित कर गिरफ्तारी का प्रयास जारी है ।
बता दे कि बीती रात मुठभेड़ में घायल बदमाश मृत्युंजय राजभर से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा , 4 खोखे , और 1 जिंदा कारतूस , बाइक आदि बरामद किया है । फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है , जहां उसका इलाज चल रहा है ।