गाजीपुर ।
जनपद के 3 नगर पालिका परिषद और 5 नगर पंचायतों के अध्यक्षों और सभासदों ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली ।
गाजीपुर नगर पालिका परिषद गाजीपुर के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उत्तर-प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल मौजूद रहे और उनकी मौजूदगी में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरिता अग्रवाल को शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम जनपद के गांधी पार्क में भव्य तरीके से आयोजित हुआ और कार्यक्रम में मंत्री रविंद जायसवाल के अलावा एमएलसी विशाल सिंह चंचल,जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह,बीजेपी जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी,एसपी ओमवीर सिंह समेत बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। नगर पालिका परिषद गाजीपुर से बीजेपी की सरिता अग्रवाल, जमानियां नगर पालिका परिषद से बीजेपी के जयप्रकाश गुप्ता और नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद से सपा के रईस अंसारी ने शपथ ग्रहण किया। बहादुरगंज नगर पंचायत से सपा के रियाज अंसारी ने,सैदपुर नगर पंचायत से बीजेपी की सुशीला सोनकर,सादात नगर पंचायत से सपा की सुमन यादव ने,जंगीपुर नगर पंचायत से निर्दल रुखसाना परवीन ने,दिलदारनगर नगर पंचायत से बीजेपी के अविनाश जायसवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली ।
नगरपालिका परिषद गाजीपुर के शपथग्रहण समारोह में मौजूद प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि गाजीपुर की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों को संबल प्रदान करते हुए कमल का फूल खिलाते हुए सरिता अग्रवाल को यहां नगरपालिका का चेयरमैन बनाया है और सरिता अग्रवाल ने जो विकास कार्य की धारा चलाई है उसको और आगे बढ़ाते रहेंगे इस दौरान उन्होंने कहा कि गाजीपुर के प्रभारी मंत्री होने के नाते मेरा प्रयास रहेगा कि गाजीपुर की नगर पालिका परिषद देश में सबसे अच्छा और सुंदर बने। वही नए संसद भवन पर मचे बवाल को लेकर प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि संसद भवन है किसी पार्टी की जागीर नहीं है संसद भवन सभी के लिए लोकतंत्र का मंदिर है और इस मंदिर के लिए छोटे मानसिकता के लोग कमेंट कर रहे हैं तो वह नादान लोग हैं ।
वही प्रभारी मंत्री ने आजम खान के बरी होने के बाद उनकी विधायकी के सवाल पर रविंद्र जायसवाल ने कहा अभी कोर्ट में मामला चल रहा है उस पर कोई कमेंट करना उचित नहीं है। वही गाजीपुर में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी यह न्यायालय के मामले में है इस पर कुछ कमेंट करना ठीक नहीं। वही केंद्र सरकार के बचे 1 साल के कार्यकाल पर अखिलेश यादव के द्वारा किए गए ट्वीट मामले में प्रभारी मंत्री रविंद्र जयसवाल ने कहा कि हताश और निराश व्यक्ति क्या बात करेगा।
शपथ ग्रहण समारोह में जिला अधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि आज बहुत शुभ दिन है कि नगर निकाय चुनाव के बाद आज जनता के चुने गए प्रतिनिधि के तौर पर एक अच्छी सरकार मिली है जिसका नेतृत्व सरिता अग्रवाल करेंगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में जिस तरीके से शहरीकरण का कार्य हो रहा है उच्च गति को हम सब को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद नगर पंचायत और नगर निगम में बहुत ही रिस्पांसिबल सरकार की जरूरत है। इसके लिए सरिता अग्रवाल और उनकी टीम को बधाई देना चाहूंगी इस दौरान उन्होंने कहा कि आपके कंधों पर बहुत जिम्मेदारी है और मैं चाहूंगी कि गाजीपुर नगर पालिका परिषद देश की सर्वोच्चतम नगर पालिका परिषद बने और इसमें जिला प्रशासन भी अपनी पूरी भूमिका निभाएगा ।
वही एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि जब नगर पालिका परिषद का चुनाव चल रहा था तो मैंने कहा था कि घरवालों से नाराज होकर चाबी किसी डकैत को नहीं देता है तो मैं आभारी हूं की मेरी भाभी सरिता अग्रवाल को दूसरी बार विजई बनाकर अध्यक्ष बनाया है मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं। सरिता अग्रवाल और विनोद अग्रवाल को लगातार तीन बार यहां की जनता ने जिताया है कुल मिलाकर बीजेपी का यहां छठी बार जीत दिलाई है तो निश्चित तौर से मैं कह सकता हूं कि सरकार में रहकर गाजीपुर नगर पालिका परिषद के विकास के पथ हो और आगे बढ़ाने का भी काम करूंगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आज वही गाजीपुर है जिसे अपराध के नाम से जाना जाता था आज एक भी अपराधी सड़क पर घूमता हुआ नजर नहीं आता है। आज विकास के दौर में गाजीपुर बाकी जिलों की तरह दौड़ रहा है और मुझे उम्मीद है कि प्रभारी मंत्री जी भी मौजूद हैं और इनके नेतृत्व में गाजीपुर नगर पालिका परिषद नंबर वन की पोजीशन को हासिल करेगा
वही नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि जो विश्वास आपने मुझे दिखाया है जो विकास गाजीपुर की नगर पालिका में होती आ रही है वह लगातार विकास चलता रहेगा ऐसा मैं आप सब से वादा करती हूं इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभासद गण हैं और जो अन्य दल के सभासद है उन सभी के साथ मिलकर विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी और नगर पालिका परिषद की बुनियादी सुविधाओं को और बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि शासन की तरफ से जो भी योजना नगर पालिका परिषद के लिए आएंगे उन्हें धरातल पर लाने की कोशिश की जाएगी और नगर पालिका परिषद के नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जनता की सहयोग की आवश्यकता है जनता अगर बेहतर सहयोग करेगी तो गाजीपुर के पहाड़ का पोखरा को भी बेहतर पर्यटन स्थल के तौर पर बनाया जाएगा ।