ग़ाज़ीपुर ।
खबर गाजीपुर से है , जहां पर लोगों ने एसपी ऑफिस के सामने एक महिला के शव को रखकर घंटो प्रदर्शन किया ।
प्रदर्शनकारियों ने दबिश के दौरान पुलिस की पिटाई से महिला की मौत का आरोप लगाया है ।महिला के परिजनों समेत ग्रामीणों ने आरोपी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर महिला की पिटाई का आरोप लगाया है ।
आरोप है कि छापेमारी के दौरान आरोपी की पत्नी के विरोध करने पर पुलिस टीम ने मारपीट की जिससे पुलिस की मारपीट से महिला की मौत हो गयी ।
मामला खानपुर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव का है जहां के रहने वाले विकास यादव पर संगीन अपराधों के एक दर्जन मामले दर्ज है । विकास यादव जौनपुर के चंदवक क्षेत्र में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था । आरोप यह है कि पुलिस टीम विकास को गिरफ्तार करने पहुंची , इस दौरान उसकी पत्नी ने पुलिस टीम का विरोध किया , तो पुलिस टीम ने पत्नी से धक्का मुक्की की । इस दौरान महिला जमीन पर गिर गयी और गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गयी ।
वही ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोपी को घर से उठाकर मुड़भेड़ में गिरफ्तारी दिखाने का भी आरोप लगाया है । महिला के परिजनों और ग्रामीणों ने महिला के शव को एसपी ऑफिस के सामने रख कर घण्टो प्रदर्शन किया । परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस टीम को निलंबित कर निष्पक्ष जांच की मांग की है , पुलिस के आला अफसरों ने इस मामले में 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर जांच का निर्देश दिया है । जबकि आरोपी को पुलिस जेल भेज देने का दावा कर रही है ।