गाजीपुर ।
भारतीय जनता पार्टी आगामी 10 जून को गाजीपुर के आरटीआई मैदान में महाराजा सुहेलदेव का भव्य शौर्य दिवस मनाने जा रही है ।
इसकी सूचना आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम और सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने मीडिया से साझा की ।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस रैली के माध्यम से हम जन जन तक और समाज के लोगों तक सरकार की उपलब्धियों को भी पहुंचाएंगे , उन्होंने कहा कि आज देश में और प्रदेश में सुशासन और कानून का राज है , सरकारी योजनाएं हर गरीब को मिल रही हैं ।
वहीं अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस और मीटिंग पर उन्होंने कहा कि यह वही केजरीवाल है जिन्होंने कोरोना काल में जनता को दिल्ली के बॉर्डर पर मौत के मुंह में छोड़ दिया था और हमारी सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन सबको घर तक पहुंचाने का काम किया ।
उन्होंने कहा कि आज अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल से किसी विकास की और सकारात्मक सहयोग की भी उम्मीद नहीं की जा सकती, उन्होंने हाल में लखनऊ में हुए संजीव महेश्वरी जीवा के हत्याकांड पर कहा कि यह जांच का विषय है और जल्द ही इसमें जांच भी कराई जाएगी कि वह कौन लोग हैं जिन्हें प्रदेश में अमन-चैन अच्छा नहीं लग रहा है । उनका निशाना विपक्षी पार्टियों और नेताओं पर था वहीं उन्होंने ओमप्रकाश राजभर से भारतीय जनता पार्टी की बढ़ती नजदीकियों पर कहा कि वह कंफ्यूज हैं और एकमत होकर कोई भी फैसला नहीं ले पाते और जिस बात की चर्चा आप लोग हमसे कर रहे हैं , इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व करता है ।