गाजीपुर ।
जनपद मे बीएड पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र — 2023- -25 मे प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा -2023 सम्पन्न हुई । परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने परीक्षा केन्द्र पर हो रही परीक्षा का जायजा लिया एवं आवश्य निर्देश दिये ।
जिलाधिकारी ने आज बी एड पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2023 -25 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का जायजा लेने स्नातकोत्तर महाविद्यायल गोराबाजार पहुचीं और परीक्षा केन्द्र का जायजा लिया एवं मातहतों को आवश्यक निर्देश दिये । परीक्षा जनपद के 26 केन्द्रो पर करायी गयी । इस परीक्षा मे 26 स्टेटिक मजिस्ट्रेट , 14 केन्द्र प्रतिनिधि एवं 52 पर्यवेक्षक लगाये गये थे । परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई ।
प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में 2 बजे से 5 बजे तक में परीक्षा संपन्न हुई । कासिमाबाद क्षेत्र में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित हुई । जिसमे 50 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी । इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए और किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो कासिमाबाद एसडीएम अश्वनी पांडेय लगातार परीक्षा केंद्र पर चक्रमण करते नज़र आये ।