ग़ाज़ीपुर ।
एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने बुधवार को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर का औचक निरीक्षण किया साथ मे पूर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय , प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा बृजनंदन सिंह , जिला महामन्त्री दया शंकर पांडेय , वरिष्ठ भाजपा नेता ओमकार मिश्रा , जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत आदि उपस्थित रहे l
निरीक्षण में कई कमियां पाए जाने पर उन्हें दुरुस्त कराने हेतु मौके पर उपस्थित अधीक्षक डॉ दीपक पाण्डेय को निर्देशित किया गया । औचक निरीक्षण के दौरान एमएलसी ने हॉस्पिटल का कोना-कोना चेक करना शुरू किया । जिसमे हेल्थ एटीएम और सीबीसी जांच , बायोमैट्रिक मशीन बंद मिली तथा वहाँ उपस्थित लोगों ने शिकायत किया कि डॉक्टर नहीं आते हैं , फिर भी उनका अटेंडेंस लगा दिया जाता है ।
ऐसी शिकायत सुनते ही एमएलसी ने तत्काल मौके पर फोन कर उपजिलाधिकारी डा. पुष्पेंद्र पटेल व प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह को मौके पर आने को कहा । तत्काल मौके पर उपजिलाधिकारी डा. पुष्पेंद्र पटेल व नायब तहसीलदार आशीष कुमार सिंह पहुंचे । एमएलसी ने वहाँ उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित किया की बीते 10 दिनों तक के कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज की जांच किया जाए।
उन्होंने कहा की सीसीटीवी फुटेज से मिलान कर जो लोग कार्यालय नहीं आए हैं , फिर भी अगर उनका अटेंडेंस रजिस्टर पर पाया जाता है , तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए ।
जिसका सज्ञान लेकर उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार आशीष कुमार सिंह और एडिशनल सीएमओ डा. संजय सिंह स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक दीपक पाण्डेय के उपस्थिति मे स्वास्थ्य केंद्र के सी.सी. टी. वी. फुटेज रिकार्डिंग (हार्ड ड्राइव) को जब्त कर सील किया गया। अचानक हुए इस निरीक्षण से आम जनता मे खुशी तथा भ्रस्ट कर्मचारियों अधिकारियों मे हड़कम्प मचा है। जांच प्रकिया के दौरान एमएलसी प्रतिनिधि डा. प्रदीप पाठक आदि मौजूद रहे।