गाजीपुर ।
जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मन्नान गंगा घाट पर आज गुरूवार को स्नान करते समय एक युवक गहरे पानी में चले जाने से डूब गया ।
जिसके चलते मौके पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई । घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया । मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की खोजबीन में जुट गई । काफी मशक्कत के बाद डूबे युवक को नदी से बाहर निकाला जा सका । पुलिस ने डूबे युवक की पहचान के लिए उसके शव को नदी किनारे रख दिया ।
इसी दौरान उसके पाकेट से मिले कागजात के जरिए उसकी पहचान छोटू उर्फ अमित खत्री (32) निवासी बुद्धिपुर जमानियां कस्बा के रूप में हुई । जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दिया । मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक के पिता ओमप्रकाश खत्री ने बताया कि उनका यह एकलौता पुत्र था , जो सहज जन सेवा केन्द्र चलाता था । आज बाजार की बंदी के चलते उनका पुत्र कुछ लोगों के साथ भीषण गर्मी का हवाला दे गंगा स्नान को गया था ।
पिता ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र को मना किया था , कि तुम तैरना नहीं जानते हो , गंगा के पानी में मत जाना । मगर उनका पुत्र बात को अनसुना करते हुए जल्दी आने की बात कहकर गंगा घाट की ओर स्नान करने चल दिया । मृतक के पिता ने बताया कि उसकी शादी हो चुकी थी । उसके को दो छोटे – छोटे लडके है ।
कोतवाल महेन्द्र सिंह ने बताया कि डूबे युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया है।