गाजीपुर ।
कल दिनांक 22/6/ 2023 को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी का गाजीपुर में आगमन सुनिश्चित हुआ है जिसको लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में लगा हैं ।
बता दे की उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कल दोपहर 12ः00 बजे आजमगढ़ से प्रस्थान कर जनपद गाजीपुर में 12ः20 बजे हेलीपैड स्थल ग्राम अलीपुर मदरा , जखनियॉ गाजीपुर में पहुंचेंगे उसके उपरान्त 12ः30 बजे से 01ः50 बजे तक अलीपुर मदरा , जखनियॉ में उप मुख्यमंत्री जनसभा को सम्बोधित करने के उपरान्त 02ः00 बजे जौनपुर के लिए प्रस्थान करेगे ।
इसी क्रम में उप मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह बनाये गये हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान उसकी गुणवत्ता एवं बैरिकेटिक के साथ-साथ साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश दिये । हेलीपैड स्थल के उपरान्त जिलाधिकारी ने उप मुख्यमंत्री जी द्वारा जनसभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।