गाजीपुर ।
जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं ।
ऐसा ही एक मामला आज जंगीपुर थाना क्षेत्र मैं आया जब हेरोइन तस्करी करने के आरोप में जंगीपुर की पुलिस तीन हेरोइन तस्कर के साथ 1 किलो 80 ग्राम हेरोइन के साथ ₹40000 नगदी व एक मोटरसाइकिल बरामद किया वही गिरफ्तार किए गए तस्करों में अफीम फैक्ट्री गाजीपुर का सीजनल कर्मचारी भी बताया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक ओम वीर सिंह ने बताया कि जंगीपुर पुलिस और स्वाट टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना मिला था कि हेरोइन की तस्करी करने तीन लोग बेसों नदी पुलिया के पास जा रहे हैं और इस सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी करना शुरू किया और इस घेराबंदी में चंद्रजीत सिंह यादव ,कैलाश यादव और जितेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना गुप्ता को रंगे हाथों 1 किलो 80 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया साथ ही इनकी जमा तलाशी में हीरोइन के बिक्री के ₹40000 नगद भी बरामद हुए ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त चंद्रजीत सिंह यादव गाजीपुर के अफीम फैक्ट्री का सीजनल कर्मचारी भी है और पिछले काफी दिनों से हीरोइन के तस्करी में लिप्त था ।
पुलिस ने इन सभी को आज मीडिया के सामने पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की ।