गाजीपुर ।
हर गरीब का सपना होता है कि वो पक्के मकान में रहै इस सपने को मोदी जी ने पूरा किया है ।
केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर इन दिनों पूरे प्रदेश में लगातार कार्यक्रम चल रहे हैं इसी कड़ी में आज जनपद गाजीपुर के जखनिया विधानसभा के अलीपुर मदरा गांव में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने एक जनसभा किया और जनसभा के माध्यम से सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां लोगों को गिनाया और यह भी बताया कि कैसे-कैसे लोग योजनाओं का लाभ पाकर आज आत्मनिर्भर बन चुके हैं ।
बृजेश पाठक यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने जनपद में अपराधियों और माफियाओं पर भी जमकर बरसते हुए कहा कि प्रदेश में जितने भी गुंडे माफिया लुच्चे लफंगे थे उनके खिलाफ सरकार ने कार्रवाई किया यहां पर ठेकेदारी में भी लूट होती थी , एक भी माफिया प्रदेश में खुलेआम घूमते हुए नहीं मिलेगा अगर मिलेगा तो जेल में या प्रदेश से बाहर । फिर भी बाहर के लोग पहले कहते थे कि उत्तर प्रदेश नहीं सुधरेगा लेकिन आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन चुका है।
समाजवादी पार्टी की सरकार में 1000 से भी ऊपर दंगे हो चुके थे लेकिन आज योगी सरकार के 6.5 साल के कार्यकाल में एक भी दंगे नहीं हुए ।
आज इस सरकार में जब कांवरिया जल लेकर निकलते हैं उन पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाते हैं ।
जब भारतीय जनता पार्टी के लोग अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए काम शुरू किया तब यही समाजवादी पार्टी के लोगो ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाने का काम किया था ।
वही मीडिया से बात करते हुए बृजेश पाठक ने केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि गाजीपुर में ला एंड आर्डर मजबूत हुआ है जब गाजीपुर में 2024 का चुनाव होगा तो एक तरफा वोट कमल के फूल पर पड़ेगा ।
वहीं उन्होंने हिट स्ट्रोक पर बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार इसके लिए पूरी तरह से कमर कसकर खड़ी है सभी अस्पतालों में दवाइयां उपलब्ध करा दी गई है चिकित्सकों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं और लगातार राउंड लेने के लिए निर्देश दिए गए हैं और वहीं जहां पर भी पंखे और कूलर नहीं है वहां पर लगाने के निर्देश दिए गए हैं , अघोषित विद्युत कटौती को भी तत्काल दुरुस्त करने की बात कही वहीं मेडिकल कॉलेज से मरीजों को बाहर किए जाने के सवाल पर कहा कि उनका हमें डिटेल दे ।
मंच से बोलते हुए आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा कि जब कोई समाजवादी पार्टी का नेता कार्यकर्ता मिले तो उन से पूछिए कि अयोध्या चलना है । इस दौरान उन्होंने मंच से समाजवादी पार्टी के संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का नाम लिए बगैर कहा कि मान ले लिए स्वाभिमान ले लिए उस दिन कृष्ण भगवान भी खून के आंसू रोए होंगे जब इन लोगों ने कुछ लोगों के लिए राम भक्तों की जान ले लिए ।