गाजीपुर ।
सिंह लाइफ केयर हास्पिटल प्रा.लि. गाजीपुर में आयुष्मान भारत योजना के तहत एक मरीज सुदामी देवी पत्नी रामजी गुप्ता उम्र 69 वर्ष ग्राम बड़सरा , पो. करण्डा जिला गाजीपुर की जो मूल निवासी है ।
जिनको विगत 10 वर्षो से गठियां होने के कारण असहनीय दर्द से परेशान थी , उन्होंने लगभग 1 सप्ताह पहले सिंह लाइफ केयर हास्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. राजेश सिंह को अपनी बीमारी के बाबत जांच कर रिपोर्ट दिखाई थी ।
फिर वरिष्ठ सर्जन डॉ. राजेश सिंह ने उन्हें घुटने का प्रत्यारोपण की सलाह दी और बताया कि मेरे ही हास्पिटल में डॉ. अभिनय सिंह आर्थो सर्जन है और आयुष्मान योजना के तहत आपका मुफ्त में इलाज हो जायेगा ।
इसके उपरांत दिनांक 21/06/2023 को आर्थो सर्जन डॉ. अभिनय सिंह ने मरीज सुदामी देवी का सफल प्रतयारोपण किया जिससे अब मरीज विल्कुल सही है।