ग़ाज़ीपुर ।
आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती के विरोध मे सरजू पाण्डेय पार्क मे विरोध प्रदर्शन किया और पत्रक सौंपा ।
इस प्रदर्शन की अध्यक्षता रामेश्वरी सोनकर ने की जबकि इसका संचालन जिलाध्यक्ष विवेक राय ने किया । प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की ।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप से बिजली विभाग की शव यात्रा नहीं निकाली जा सकी ।
इस दौरान जिला प्रभारी रामेश्वरी सोनकर ने कहाकि बिजली कटौती से गर्मी के इस मौसम में उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । नगर क्षेत्र में भी आएदिन बिजली गुल रहती है , अगर बिजली आती भी है तो लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है । विद्युत कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।
इस प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष विवेक राय , जिला उपाध्यक्ष वाजिद खान , जिला कार्यकारिणी सदस्य गोपाल वर्मा , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष साजिद अली शाह , जंगीपुर विधानसभा अध्यक्ष रामकृत यादव , जखनिया विधानसभा अध्यक्ष अजय वर्मा , जिला कार्यकारिणी सदस्य बेचू विश्वकर्मा , किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सचिव नागेंद्र यादव , सलमान सईद जिला उपाध्यक्ष गुलवार खरवार , कार्यक्रम संयोजक जावेद अहमद , जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा , सैदपुर विधानसभा अध्यक्ष भरत यादव समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे ।