गाजीपुर ।
जनपद के रेवतीपुर गाँव निवासी अधिवक्ता के पुत्र जय किशोर राय ने अपनी मेघा पर परचम लहराते हुए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षा में सहायक अभियोजन अधिकारी( एपीओ) के पद पर सफलता अर्जित कर जिले का नाम रौशन किया है ।
यही नहीं इन्होंने पूरे प्रदेश में टाप टेन की सूची में नौवीं रैंकिंग हासिंल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है । उनके इस सफलता की जानकारी परिजनों एवं गाँव सहित परिचितों को होते ही सभी मे खुशी की लहर दौड पडी । अपनी इस सफलता पर बातचीत में जय किशोर राय ने बताया कि यह सफलता उनके द्वारा की गई कडी मेहनत का परिणाम है ।
उन्होंने कहा कि अगर किसी सफलता को हासिल करना है तो सबसे पहले अपना लक्ष्य तय करते हुए उस दिशा में कडी मेहनत करना होगा । बाचतीच में उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता पुष्पा राय व पिता जय नारायण राय जो खुद भी एक अधिवक्ता है, को जाता है। वहीं अपने पुत्र की सफलता पर अधिवक्ता जय नारायण राय ने खुशी जाहिर की। पिता ने बताया कि उनके पुत्र की प्रारम्भिक शिक्षा गाँव पर ही हुई। उन्होनें बताया कि उनके पुत्र की शुरू से ही इच्छा न्यायिक आयोग में सफलता हासिल करना था, ताकि वह पीड़ित को न्याय दिलाने के साथ ही आरोपितो को सजा दिला सके।