गाजीपुर ।
जनपद के रेवतीपुर थाना पुलिस ने सोमवार को नाबालिग छात्रा से सामुहिक दुष्कर्म के मामलें फरार चल रहे वांछित दोनो आरोपितो को आज गुरूवार को वाहन चेकिंग के दौरान उतरौली नगसर मोड के समीप पकड लिया और थाने में लाकर कडी पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों का मेडिकल मुआयना कराने के बाद सम्बन्धित धाराओं में आज चालान कर दिया है ।
बता दे कि बीते सोमवार की रात्रि को कक्षा ग्यारह में पढने वाली नाबालिग छात्रा के भाई के सगाई कार्यक्रम था , इसी सिलसिले वह अपने चाचा के घर से लौट रही थी कि गली में सूनसान रास्ते को देख उसके गाँव के दो युवकों ने उसे जबरदस्ती अगवा कर लिया और खेत में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया ।
इस दौरान छात्रा ने उनके चंगुल से बचने के लिए शोर किया तो अपने को पकडे जाने के डर से दोनो ने जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये ।
वहीं जब अपनी बेटी को खोजते हुए उसके पिता मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसकी बेटी बदहवाश अवस्था में पडी थी । जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गये । जहां होश आने पर उसने अपने साथ हुए कृत्य की दास्तान परिजनों को बताने के साथ ही आरोपितो के नाम बतलाये । जिसके बाद पिता ने थाने पहुंच दोनो युवकों के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म आदि का मुकदमा दर्ज कराया ।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया कि दोनों आरोपितो को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में उनका चालान कर उन्हें जेल भेज दिया गया है ।