गाज़ीपुर ।
सदर कोतवाली पुलिस ने कुुुछ समय पूर्व ग्राम विकास अधिकारी से मारपीट के मामले में 10000 के इनामिया वांछित राहुल यादव को गिरफ्तार किया है ।
राहुल यादव करंडा थाना क्षेत्र के सुआपुर का रहने वाला है और करंडा ब्लाक प्रमुख का चचेरा भाई है । करंडा ब्लॉक प्रमुख भी इसी मामले में आरोपी है ।
बता दे कि 11 फरवरी की शाम ग्राम विकास अधिकारी को उसके पुलिस लाइन स्थित आवास से अगवा कर मारा-पीटा गया था । इस मामले में पीड़ित ने दो नामजद व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध सदर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करवाया था ।
सदर कोतवाली में पंजीकृत ग्राम विकास अधिकारी राजनाथ पाल के साथ हुई इस मारपीट के मामले में राहुल यादव काफी समय से वांक्षित चल रहा था । कोतवाली पुलिस ने इस इनामिया बदमाश को क्षेत्र के लार्ड कार्नवालिस मकबरे के पास से गिरफ्तार किया है ।