गाजीपुर ।
उत्तर प्रदेश में सरकार का चाबुक लगातार पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी और उसके आई एस 191 गैंग के सदस्यों और सहयोगियों पर चल रहा है ।
आज रविवार को मुख्तार अंसारी के सहयोगियों में शुमार और फिलहाल जेल में बंद जाकिर हुसैन उर्फ विक्की की सदर कोतवाली , गाजीपुर क्षेत्र के मुस्तफाबाद (रजदेपुर) शहर गाजीपुर की 211.3 वर्ग मीटर भूमि और उसपर बना भवन , जिसपर मदरसे का भी बोर्ड लगा हुआ था , उसे जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश के क्रम में धारा 14 (1) के तहत कुर्क कर लिया गया है ।
आज रविवार को दिन में सदर तहसीलदार मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जेल में बंद माफिया सरगना और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी गैंग आई एस 191 गैंग के सदस्य जाकिर हुसैन उर्फ विक्की की अचल संपत्ति जिसकी सरकारी मालियत ₹. 41 लाख 29 हजार रुपए आंकी गई है । लेकिन इस शहरी प्रॉपर्टी की कीमत डेढ़ करोड़ बताई जा रही है।
बता दें कि शहर के मुस्तफाबाद में ढोल पीट कर हुई इस कुर्की मुनादी के दौरान स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी , जिसके लिए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त थी , जिससे शांतिपूर्ण ढंग से जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्की कार्यवाही हुई ।
कुर्की कार्यवाही की पुष्टि एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने भी की और बताया कि गैंगस्टर जाकिर हुसैन उर्फ विक्की मुख्तार गैंग का क्लोज सदस्य रहा है और नंदगंज क्षेत्र में विकास कंस्ट्रक्शन फर्म के नाम से की गई धोखाधड़ी के केस में पंजीकृत है, अपराध से कमाई गई इस संपत्ति को जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार नियमसंगत तरीके से कुर्क किया गया है, आगे भी अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही नियमानुसार जारी रहेगी ।