ग़ाज़ीपुर ।
एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने अपने जनसंपर्क कार्यालय पर जनता की समस्याओं को सुना। विभिन्न विधानसभाओं से आयी जनता अपनी समस्याओं से एमएलसी को अवगत कराया ।
इन समस्याओं में मुख्य रूप से, जमीन, सिचाई, बिजली , मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता संबंधित समस्याएं प्रमुख रही । राजदेव कुशवाहा, विनोद, दलसिंगार, शशिपाल यादव के जमीन संबंधित प्रकरण , लाल जी , पिंटू के रास्ते संबंधित प्रकरण, राकेश सिंह और भक्ति कुशवाहा के मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता दिलाने संबंधित प्रकरण , आदि समस्याओं का निस्तारण करते हुए एमएलसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।
इस अवसर पर विरनो प्रमुख , सैदपुर प्रमुख , बाराचवर प्रमुख , देवकली प्रमुख , मरदह प्रमुख , घूरा सिह पूर्व प्रमुख सदर , मरदह पूर्व प्रमुख विजय यादव आदि जिला पंचायत सदस्य , प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य , सभासद , मण्डल अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित थे ।