गाजीपुर ।
कल वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया , जबकि पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
यह हादसा मरदह थाना क्षेत्र का है जहाँ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है , जबकि गंभीर रूप से घायल पति का इलाज मऊ जनपद में कराया जा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बिजवनपुर निवासी रविंद्र गुप्ता अपनी पत्नी इंदू देवी (28) के साथ बाइक से दवा लेने मऊ गए हुए थे । जहाँ से लौटते वक्त गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के हैदर गांव के पास फोरलेन के हाईवे पर ट्रेलर की चपेट में आ गए ।
इस हादसे में जहां रविंद्र गुप्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गए , वही ट्रेलर से कुचलकर इंदु देवी की मौके पर ही मौत हो गई । इस हादसे के तुरंत बाद ट्रेलर लेकर चालक फरार हो गया ।
घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल रविंद्र गुप्ता का मऊ जनपद के अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक परिजनों को सूचना दे दी गई है।