ग़ाज़ीपुर ।
कोटेदार के खिलाफ़ दिए गए शिकायतपत्र की जांच के बाद जिलापूर्ति विभाग ने कोटे की दुकान को निरस्त कर जब तक नई दुकान न हों जाए तब तक दूसरे कोटे से संबद्ध कर दिया है ।
बता दे की नगर के वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर की निवासी जरीना बेगम के पति ने 25 मई को कोटेदार उस्मान के खिलाफ़ मुख्यमंत्री जिलाधिकारी सहित जिलापूर्ति अधिकारी को शिकायती पत्र दिया था ।
जिसमें कोटेदार द्वारा नियमित तौर पर निर्धारित समय से दुकान न खोलने मनमाने तरीके से दुकान बंद करने सहित सरकार द्वारा मुफ्त में मिलने वाले राशन में प्रति कार्डधारक द्वारा कटौती करने, कार्डधारकों के कार्ड अपने पास जबरन जमा कर लेना , जिसमें शिकायतकर्ता जरीना का भी कार्ड जमा कर लिया गया था ।
जिसका विरोध करने पर मां बहन की भद्दी -भद्दी गालियां देना , कोटेदार राशन मिलावटी मामले में जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जांच की गई। जॉच के दौरान कोटेदार को अपना बयान देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया था। जिसमे उसने शिकायतकर्ता जरीना बेगम से अपना आपसी विवाद बताया । जिससे जॉचकर्ता संतुष्ट नहीं हुए और वार्ड संख्या 2 अंबेडकर नगर में स्थित सरकारी कोटे की दुकान को निरस्त कर वार्ड नंबर 3 निहालनगर के कोटेदार पंकज कुमार से संबद्ध कर दिया ।
जिलापूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने बताया की शिकायतकर्ता द्वारा कोटेदार के खिलाफ़ जांच में सभी मामले सही पाए गए। उन्होंने बताया कि कोटेदार इसके पहले भी राशन मिलावट खोरी में जेल जा चुका है ।