गाजीपुर ।
मोहम्मदाबाद कोतवाली के अंतर्गत बढ़ई पुर ग्राम सभा में बीती रात दो किशोरों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई ।
हत्या उस वक्त की गई है जब वह अपने घर से लगभग 200 मीटर दूर शौच करने के लिए गए हुए थे इसी दौरान किसी ने दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन करने में जुट गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला बढ़ई पुर ग्राम सभा का है जहां पर ग्राम प्रधान का पुत्र अपने रिश्तेदारी में आए हुए एक युवक के साथ गांव से ही कुछ दूर पर शौच करने के लिए गया हुआ था की तभी पहले से घात लगाए कुछ युवकों ने इसी दरमियान पहले ग्राम प्रधान के पुत्र पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद रिश्तेदारी में आए हुए युवक को भी चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी ।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि घटना करीब रात्रि 12:00 बजे का है मोहम्मदाबाद कोतवाली के बढ़ईपुर ग्राम सभा में 2 लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है ।
उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान का पुत्र और उनका रिश्तेदार दोनों की उम्र लगभग 15 से 16 साल के बीच में थी जिन की चाकू मारकर हत्या कर दिया गया है । इस मामले में ग्राम प्रधान के द्वारा तहरीर दिया गया है जिसमें गांव के ही एक युवक को नामजद करते हुए 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा की तहरीर दी गई है ।
इसको लेकर पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है साथ ही परिजन अभी पूरी तरह से गम में है उनसे भी आगे पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।