ग़ाज़ीपुर ।
भीम आर्मी के संस्थापक और अगर समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद पर एक दिन पूर्व कातिलाना हमला हुआ जिसमें वह बाल-बाल बचे ।
जिसको लेकर हमलावरों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया गया था , लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होने पर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है ।
इसी को लेकर आज सभी लोग गाजीपुर जिला मुख्यालय पहुंचकर घंटों प्रदर्शन किया और जब कोई सुनने वाला नहीं आया तो इन लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर घंटों प्रदर्शन किया ।
इस दौरान के प्रदर्शन को राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं का भी समर्थन प्राप्त है इस प्रदर्शन को लेकर मंडल सचिव विनय सागर ने बताया कि एडवोकेट चंदशेखर आज़ाद के हमलावरों को 12 घंटे में गिरफ्तार करने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है इसी को लेकर वह लोग जिला मुख्यालय पहुंचे हैं और राज्यपाल के नाम अपना पत्रक जिला प्रशासन को सौंपेंगे साथ ही उन्होंने चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सिक्योरिटी दिलाए जाने की भी मांग किया।
आजाद समाज पार्टी के प्रदर्शन में महिला कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया और वह भी लगातार नारेबाजी करते हुई दिखी ।