गाजीपुर ।
कल दिनांक 4 जुलाई 2023 को विकास भवन में जिला विकास अधिकारी गाजीपुर के अध्यक्षता में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव एवं मान्यता प्राप्त संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई ।
मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर के द्वारा जिला विकास अधिकारी गाजीपुर को मान्यता प्राप्त संगठन के पदाधिकारियों के साथ मासिक बैठक कर कर्मचारियों के समस्याओं का निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया था , जिसके फलस्वरूप कार्यालय जिला विकास अधिकारी गाजीपुर के पत्रांक/ 769/ नाजिर/2023- 24 दिनांक 21 मई 2023 को समस्त विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है , कि माह के प्रथम मंगलवार को दोपहर 12:00 से विकास भवन में बैठक किया जाएगा ।
इसबैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उत्तर प्रदेश पंचायत राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के समस्याओं को रखा , जिसमें महिला सफाई कर्मचारी व दिव्यांग सफाई कर्मचारी का स्थानांतरण अन्यत्र विकास खंडों व 40 – 50 किलोमीटर दूरी पर कर दिया गया है , जिसका संशोधन किया जाना अति आवश्यक है , बहुत विभागों में कैशलेस कार्ड नहीं बनने से कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है , जिसको लेकर के जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया गया, कि जो भी कर्मचारियों की लंबित समस्याएं हैं,उसे अगले बैठक से पहले निस्तारित किया जाएगा व बैठक में अनुपस्थित सभी विभागाध्यक्ष को अगले बैठक में भाग लेने हेतु निर्देशित किया गया है ।
इस बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव , एग्रीकल्चर मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के अध्यक्ष मांधाता सिंह , लैब टेक्नीशियन के जिलाध्यक्ष आलोक राय , ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रोशनलाल , जयप्रकाश बिंद , विनोद कुमार , बृजेश,सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।