गाजीपुर ।
जेल में बंद माफिया सरगना मुख्तार अंसारी और उनके परिवार की मुसीबत है फिलहाल कम होने का नाम नहीं ले रही है ।
इसी क्रम में गाजीपुर पुलिस द्वारा उनकी फरार चल रही पत्नी के खिलाफ कोर्ट की एक कुर्की नोटिस उनकी पत्नी के नाम से मकान पर चस्पा की गई ।
इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल पूर्व विधायक और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी के घर पहुंचे और बकायदा ढोल नगाड़े के साथ माइक से मुनादी कर दफा 82 सीआरपीसी की कोर्ट नोटिस उनके कोठी नुमा मकान के गेट के बगल में दीवार पर चस्पा किए ।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह ने पुलिसिया कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि कुख्यात सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी मुकदमा अपराध संख्या 96/23 धारा 406, 420, 386, 506 आईपीसी , थाना कोतवाली की अभियुक्त हैं और अभी भी अपराधिक मामलों में फरार चल रही है और पुलिस उनके कई ठिकानों पर खोजबीन भी कर चुकी है , लेकिन वह मिल नहीं रहीं हैं और ना ही कोर्ट में हाजिर हो रही हैं , इसलिए कोर्ट द्वारा उनके संपत्ति को कुर्क करने के लिए दफा 82 सीआरपीसी की एक नोटिस जारी हुई है जो नियमानुसार उनके मकान पर चस्पा की गई है, अगर मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी नियत समय पर कोर्ट में या पुलिस के सामने सरेंडर नहीं करती हैं तो आगे की कार्रवाई विधि सम्मत तरीके से की जाएगी ।