गाजीपुर ।
गाजीपुर पुलिस द्वारा गुरुवार को IS-191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी के सहयोगी/गैंग सदस्य अभियुक्त उमेश राय उर्फ गोरा राय पुत्र मुक्तेश्वर राय की 04 करोड़ व उसकी माता चिन्ता देवी के भी नाम से अर्जित की गयी 60 लाख रुपये की अचल बेनामी सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है।
एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने शाम को जारी प्रेस नोट के साथ मीडिया को बताया है कि शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 25.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक/विवेचक थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी द्वारा पारित कुर्की आदेश के अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत अभियुक्त उमेश राय उर्फ गोरा राय पुत्र स्व. मुक्तेश्वर राय निवासी ग्राम- तमलपुरा, थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर की 04 करोड़ व उसकी माता चिन्ता देवी के नाम से अर्जित की गयी 60 लाख रुपये की अचल बेनामी सम्पत्ति , इस प्रकार कुल 04 करोड़ 60 लाख रुपये की अचल संपत्ति को आज दिनांक 06.07.2023 को कुर्क कर जब्तीकरण किया गया। फिलहाल एसपी गाजीपुर ने बताया है कि ये मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य है ।