गाजीपुर ।
कल जहां आकाशीय बिजली ने जमकर कई स्थानों पर कहर बरपाया है वही जनपद गाजीपुर में भी आकाशीय बिजली गिरने से अलग अलग क्षेत्रो में 5 लोगों की मौत हो गयी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 महिलाओं समेत 5 लोगो की मौत हो गयी । गाजीपुर के बरेसर थाना क्षेत्र के माटा , पहाड़पुर और चकदरिया गांव में आकाशीय बिजली गिरी ।
- इसी तरह मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के भदेसर गांव में आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई । गाजीपुर के माटा गांव में 2 महिलाओं गीता देवी और रीना राजभर जबकि चकदरिया में 1 महिला रमिता देवी की आकाशीय बिजली से मौत हो गयी । वही पहाड़पुर गांव में बिजली गिरने से शत्रुघ्न बिंद नामक एक युवक की मौत हो गयी । इसी तरह भदेसर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1 और महिला सरिता देवी की भी मौत हुई है ।