गाजीपुर ।
मरदह थाना क्षेत्र के मरदह बाजार के कंसहरी मोड़ पर बाइक सवार युवकों ने पीछा कर एक बाइक सवार दूसरे युवक को गोली मार दी , अचानक हुए हमले के बाद घायल युवक की बाइक पर सवार युवक उसे आनन फानन में अस्पताल ले गए जिसे वहां मृत घोषित कर दिया गया है । मृतक की शिनाख्त विंध्याचल राजभर 21 वर्ष मरदह थाना क्षेत्र के बसपुर, मुस्तफाबाद का निवासी बताया जा रहा है । घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह भी पहुंचे और वहां मौजूद मीडिया को उन्होंने बताया है कि डायल 112 पर इस घटना की सूचना पुलिस को मिली थी , पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक यहीं का रहने वाला है , बाइक से जा रहा था उसे पीछे से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी है , गोली दाहिने कंधे में लगी जो सीने को भेदती हुई अंदर जा लगी , जिसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वह मृत घोषित कर दिया गया है ।
प्रथमदृष्टया जांच में पता चला है कि इससे दो दिन पहले यहीं कंसहरी मोड़ पर ही दुकान पर झगड़ा और मारपीट हुई थी , फिर दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर ली थी। अभी कुछ स्थानीय लोगों से भी पारिवारिक मुकदमें है तो पुलिस जांच कर रही है , फिलहाल मृतक के पिता मऊ जनपद में सरकारी कर्मी हैं जो अभी मौके पर आ चुके हैं , एफआईआर की कार्यवाही हो रही है । जल्द से जल्द परिवार वालों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस दोषियों को हिरासत में ले लेगी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ही बाईक पर सवार मृतक विंध्याचल और 2 अन्य मरदह के लिए दोपहर को जिम के लिए निकले थे । घटना के बाद मौके पर मरदह थाना के साथ अन्य थानों की पुलिस पहुच गयी ।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने घटना स्थल पर पहुच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया ।फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है ।