गाजीपुर ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से पूर्व मंत्री अजय राय को कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके गृह जनपद गाजीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की।
बता दें कि अजय राय वर्तमान समय मे प्रांतीय अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे , प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की सूचना गाजीपुर में आने के बाद जिले भर के कांग्रेस जनों ने खुशी का इजहार किया है । इस दौरान सिटी रेलवे स्टेशन पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया और एक दूसरे को बधाई दी ।
बता दें कि अजय राय इसी गाजीपुर के मलसा गांव के मूल निवासी हैं और वाराणसी पिंडरा से कई बार विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे हैं उनके बारे में मशहूर है कि वे जमीन से जुड़े नेता हैं।।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अजय राय जी को कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी एक आदेश से तत्काल प्रभाव से उन्हें उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
उन्होंने कहा कि अजय राय जी की जन्मस्थली जरूर गाजीपुर है लेकिन उनकी कर्म स्थली वाराणसी में है, और उनके जैसे जुझारु, ईमानदार और जमीनी नेता को राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उससे निश्चय ही पूर्वांचल ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति और मजबूत होगी , इस निर्णय से कार्यकर्ताओं के साथ आम जन में जोश हाई है, उन्होंने कहा कि अजय राय एक कद्दावर नेता के साथ संगठनात्मक रूप से काफी सक्रिय हैं और हरदिल अजीज़ पूर्व मंत्री अजय राय जी को जाति, धर्म से ऊपर उठकर जनता का भरपूर सहयोग भी मिलेगा ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से रविकांत राय , जनक कुशवाहा , संदीप विश्वकर्मा , अजय कुमार श्रीवास्तव , कमलेश्वर शर्मा , राकेश राय , संजय राय , मनीष राय , माधव कृष्ण , रतन तिवारी , रमेश चौरसिया , राजेश उपाध्याय , विश्वनाथ जयसवाल , सतीश गुप्ता , शशांक तिवारी आदि कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।