गाजीपुर ।
मरदह थाना क्षेत्र के मरदह बाजार में आज गुरुवार की शाम को अचानक भीड़ ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए गाजीपुर गोरखपुर फोर लेन हाई वे को जाम कर दिया ।
बता दें कि बुधवार को देर शाम हुई हत्या के बाद अभी तक 24 घंटे से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साई भीड़ ने गाजीपुर गोरखपुर फोर लेन को जाम कर दिया , जिसके बाद आनन फानन में पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया , एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी तत्काल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों और मृतक के परिजनों और करीबियों को काफी समझा बुझा कर जाम खुलवाया । मृतक के परिजनों व गांव वालों ने ग्रामीण एसपी बलवंत चौधरी से इस बात की भी शिकायत किया कि उनके बच्चे की पोस्टमार्टम के बाद घर लाने की अनुमति नहीं दी गई एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा जबरन गाजीपुर शमशाद घाट पर ही उसका दाह संस्कार करवाया गया ।
उल्लेखनीय है की बुधवार 16 अगस्त को मरदह बाजार के कंसहरी मोड़ पर बाइक सवार युवकों ने पीछा कर एक दूसरी बाइक पर दोस्तों संग जिम जा रहे बाइक सवार विंध्याचल राजभर को गोली मार दी थी। जिसमें उसकी मौत हो गई थी । जिसमें 24 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं , हालांकि पुलिस जांच में सारे पहलुओं को बारीकी से खंगाल रही है ।
दिन दहाड़े हुई इस हत्या में पुलिस की कई टीमें जांच में लगी हुई हैं , बावजूद इसके जब ग्रामीणों को कोई ठोस कार्यवाही नहीं समझ में आई तो मृतक विंध्याचल राजभर के शुभचिंतकों , परिजनों और ग्रामीणों ने फोर लेन पर जाम लगा दिया , जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर और जल्द ही हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद जाम समाप्त हुआ और सड़क पर लगाए गए अवरोधक हटाए गए ।