गाजीपुर ।
लोकसभा चुनाव 2024 जैसे – जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दल चुनाव को लेकर एक तरफ जहां सक्रिय हो रहे हैं वही जातिगत संगठन भी अब अपने आप को मजबूत और एकजुट करने के लिए काम में जुड़ गई है ।
इसी को लेकर आज गाजीपुर के जिला पंचायत हाल में अखिल भारतीय बिंद समाज का अक्टूबर माह में होने वाले महा रैली को लेकर एक बैठक किया गया , जिसमें समाज से जुड़े हुए सम्मानित जन शामिल हुए और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य भोला नाथ बिंद के द्वारा किया गया।
आपको बताते चलें कि 2024 को लेकर सभी जातिगत संगठन अपने को मजबूत कर अपनी राजनीतिक हस्ती राजनैतिक दलों को दिखाना चाह रहे हैं जिसको लेकर इस तरह का बैठक काफी ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।
समाजवादी पार्टी के नेता और बिंद समाज के जिला अध्यक्ष अशोक बिंद ने बताया कि कुछ राजनीतिक दल के द्वारा बिंद समाज के मतदाताओं की संख्या कम दिखला कर हमें हतोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन हम उनके इस कृत्य को सफल नहीं होने देंगे क्योंकि आज जनपद में लगभग 3.5 लाख बिंद समाज का मत है और यदि इतने मतदाता एकजुट हो गए तो आगामी लोकसभा चुनाव में अपने समाज का सांसद वह स्वयं चुन सकते है ।
इस दौरान उन्होंने बताया कि यदि सपा बसपा भाजपा या अन्य राजनैतिक दलों के द्वारा बिंद समाज का प्रत्याशी दिया जाता है तो इस समाज के लोग अपने बेटे को अपने एकजुटता का परिचय देते हुए उसे लोकसभा तक पहुंचाने का काम करेंगे।