गाजीपुर ।
जहां प्रदेश में यातायात विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए रोज नए-नए तरह के प्रयास किये जा रहे हैं वही आज भी लोग अपनी जिंदगी के प्रति पूरी तरह लापरवाह नजर आ रहे है ।
खबर गाजीपुर से है जहां आज सुबह लगभग 8 से 9:00 बजे के बीच शिवम गुप्ता 21 वर्ष नामक एक युवक अपने घर नौका पूरा लंका से परीक्षा देने के अपनी स्कूटी UP 61 BB 7603 से घर से मात्र कुछ ही चंद कदमों की दूरी पर गया ही था की तभी पतंजलि स्टोर के पास गलत दिशा व तीव्र गति से आ रही एक मोटरसाइकिल UP 61 AR 3632 की आपस मे बुरी तरह से जोरदार टक्कर हो गई ।
घायल युवक शिवम गुप्ता के सर में टक्कर व गिरने के कारण चोट आयी जिसकी उपचार हेतु अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई । इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने शौक अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक शिवम गुप्ता के पिता श्याम मोहन गुप्ता की तारीफ पर तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है ।
बता दे शिवम गुप्ता पुत्र श्याम मोहन गुप्ता मोहल्ला नौकापूरा , लंका पेट्रोल टंकी के ठीक बगल का मूल निवासी था । मृतक शिवम गुप्ता अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था ।