गाजीपुर ।
बाबा कीनाराम जी की स्थापना दिवस बाबा बौडहिया बाबा कीनाराम मठ किला कोहना कोट , शहर गाजीपुर में मनाया गया ।
वहां बाबा कीनाराम जी के श्रद्धालु उपस्थित रहे फल , फूल और मिठाई का भोग लगाया गया।दीप प्रज्वलित कर पूजा शुरू हुई और प्रार्थना करने के बाद जयकारा लगाया गया।
अन्त श्री दिनेश नारायन सिंह ने बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा सिद्ध पुरूष थे। और उनके आदर्श अधोर समाज के लोग हमेशा पथ प्रदर्शक रहेगा। बाबा इस सिद्धपीठ पर प्रवास भी करते थे इसलिए अघोर समाज इस स्थली की अपने प्रेरणा का श्रोत मानती है।
श्री सिंह ने कहा कि इस सिद्ध मे बाबा किनाराम सहित महर्षि विश्वामित्र का भी प्रवास रहा है और एक ऐसे ही प्रयास के दौरान भगवान राम व लक्ष्मण के साथ विश्वामित्र जी यहा रूके थे ।
बाद मे यहा से गंगा नदी के उस पार बक्सर के जंगलो मे जाकर ताडका का बध किया था। इससे यह प्रमाणित ही नही बल्कि प्राचीन काल से ही यह सिद्धपीठ समाज से बुराइयो को समाप्त करने राक्षसी बाधाओ को नेस्तनाबूत करने मे अपना सहयोग आशीष के साथ सत्कर्म की ताकीद देता रहता है । पूजा की समाप्ति उपरांत प्रसाद वितरण के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया ।
इस पूजा व स्थापना दिवस में मुख्य रुप से संजीव सिंह , संजय राय मन्टू ,अंकीत , अश्विनी सिंह , उत्तरा पाण्डेय, लिपट , टुन्ना चौधरी एवं अन्य बहुत सारे भक्त गण उपस्थित रहे ।