गाजीपुर ।
उत्तर प्रदेश के जनपद गाज़ीपुर में जहां आपने ऐसे वाहन देखे होंगे जिन पर जाट , गुर्जर , चौधरी या पंडित जी जैसे शब्द लिखे होते हैं ।
अब अगर आपके वाहनों पर भी ऐसे शब्द लिखे है तो सावधान हो जाइए , क्योंकि यूपी की ट्रैफिक पुलिस अब आपसे कभी भी इस तरह की लिखावाट पर जुर्माना वसूल सकती है ।
बीते रोज भी रौजा तिराहे के पिकेट पर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर शुक्रवार , शनिवार को जाति और धर्म सूचक शब्द लिखे और शीशे पर काली फिल्म लगाने वाले दो सौ से ज्यादा वाहनों के चालान काटा और इसके साथ ही लोगों को इस तरह की कोई भी लिखावट न करने की सलाह भी दी ।
इस मामले में गाज़ीपुर के एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ ने बताया कि वाहनों पर धर्म और जाति सूचक शब्द लिखना यातायात नियमों की सीधे – 2 अवहेलना है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार आज जनपद में इस तरह के लोगो के खिलाफ कार्रवाई की गई ।
ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या यूपी पुलिस की कार्रवाई पहले से तय किए गए नियमानुसार है या उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई नया नियम बनाया गया है । गाड़ियों के नंबर प्लेट पर मन मुताबिक चीजें लिखना नियम के खिलाफ है या नहीं ।