गाजीपुर ।
राजकीय मेडिकल कालेज गाजीपुर में आज जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने लेप्रोस्कोपी (दूरबीन विधि) से ऑपरेशन का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखोरी ने बताया कि दूरबीन विधि के ऑपरेशन उपलब्ण हो जाने पर जिले के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा । लैप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरू हो जाने से अब मरीज ऑपरेशन के अगले दिन अस्पताल से घर जा सकता है । मरीज को अब ज्यादे दिनों तक अस्पताल में रहने से छुट्टी मिल जाएगी ।
वहीं मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा. आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद में पहली बार दूरबीन विधि से मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा। आज गुडि़या 50 वर्ष नामक मरीज का सफल पथरी का ऑपरेशन किया गया। इसके अलावा और भी ऑपरेशन चल रहा है। डा. आनंद कुमार मिश्र ने ये भी बताया कि दूरबीन विधि के ऑपरेशन से मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। सामान्य विधि से आपरेशन करने पर मरीजों को कम से कम आठ दिन तक अस्पताल में रहना होता है। लेकिन दूरबीन विधि से आपरेशन होने पर मरीज 24 घंटे बाद अपने घर जा सकता है। दूरबीन विधि के आपेरशन की प्रक्रिया में ब्लीडिंग भी बहुत कम होती है। राजकीय मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में लैप्रोस्कोपिक सरकारी के शुरू हो जाने से ग़ाज़ीपुर समेत आपसपास के जिला के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा ।