गाजीपुर ।
कल पुलिस ने 2 शातिर एटीएम कार्ड चोरों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए बदमाश एटीएम कार्ड चोरी कर लोगों के बैंक एकाउंट से पैसा निकाल लिया करते थे ।
पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से 52 एटीएम/क्रेडिट कार्ड भी बरामद किये है । इन शातिर बदमाशों को पुलिस की टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र के खोवा मंडी से गिरफ्तार किया है ।
पकड़े गए बदमाश वाराणसी के रहने वाले है और लोगों के एटीएम कार्ड चोरी कर उनके बैंक एकाउंट से सारे पैसे निकाल लेते थे। पकड़े गए बदमाशों ने गाजीपुर समेत वाराणसी में भी इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दिया है । पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के बाकी नेटवर्क को खंगालने में पूरी तरह से जुट गई है ।
एसएसपी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस टीम द्वारा खोवामण्डी चौराहे पर स्थित एटीएम के पास से ए0टी0एम0 / क्रेडिट कार्ड चोरों के गिरोह का भंड़ाफोड़ करते हुए पुलिस ने 02 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से 52 ए0टी0एम0 / क्रेडिट कार्ड व अन्य कार्ड, 5000 रुपय नगद तथा 01 मोटर साइकिल बरामद किया है।
गिरफ्तार वाराणसी निवासी प्रभात गुप्ता और ज्ञानेंद्र सिंह राठौर ने पूछताछ में बताया कि हम दोनो लोग तथा हमारा एक साथी जिसका नाम दिलीप गुप्ता है, आपस में मिलकर ATM के बाहर खडे रहते है, जो लोग ATM कार्ड से पैसा नही निकाल पाते है, या उन्हे ATM कम चलाना आता है, हम लोग उनकी मदद करने के बहाने उनका ATM पिन जानकर, धोखे से ATM कार्ड बदल कर अपने पास रख लेते है और दूसरी हूबहू ATM उन्हे देकर हट जाते है, तथा उनके असली ATM कार्ड से बाद में पैसा निकाल लेते है ।
जब लोगों का पैसा कट जाता है तो वह तुरन्त अपना ATM ब्लाक करा देते थे । पकड़े गए अभियुक्तों ने यह भी बताया कि हम तीनो लोग दिनांक 18 अगस्त को HiTachi ATM मशीन से एक व्यक्ति का ATM पिन जानकर उसका कार्ड बदलकर दूसरे ATM मे जाकर उसके 78000 रूपये निकाल लिये थे तथा गाजीपुर मे ही मार्च 2023 मे रौजा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ATM से एक महिला के कार्ड का पिन जानकर उसका ATM कार्ड बदलकर उसका पैसा हम तीनो लोगो द्वारा निकालकर दोनो कार्ड फेक दिया था ।