गाजीपुर ।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि दिनांक 21 अगस्त को खेले गए अंतर जनपदीय ट्रायल मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर अंडर 23 श्रेणी में गाजीपुर मंडल की टीम की आधिकारिक सूची उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकृत चयनकर्ता द्वारा जारी कर दी गयी है ।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के ट्रायल में कुल 116 खिलाडियों ने ट्रायल परीक्षण दिया जिसमें से 26 खिलाडियों का चयन किया गया । चयनकर्ताओं द्वारा प्राप्त सूची के अनुसार निम्न खिलाडियों का चयन किया गया है। जिसमें गाजीपुर मंडल के चयनित खिलाड़ी चेस्ट नंबर सहित – राहुल कुमार (300) , सचिन सिंह बिसेन (254) , पवन राय (255) , समर्थ सिंह (266) , सूर्यांश राय (302) , शुभाशीष सिंह (259) , निलोपलेंदु प्रताप (277) , भरत प्रसाद यादव (261) , अश्वनी राय (310) , अजित यादव (276) , मो० अम्मार (270) , रघुराज प्रताप सिंह (269) , अर्जुन सिंह (256) , अंशुल कुमार यादव (311) , आमिर हमजा (308) , सैफ इकबाल (203) , अभिमन्यु सिंह (213) , सत्यानन्द ठाकुर (212) , अंकित वर्मा (228) , अरविन्द कुमार यादव (226) , हिमांशु सिंह (209) , श्रीवत्स सिंह (208) , मुरारी यादव (204) , गौतम सिंह (200) , आकाश सरोज (321) तथा सिद्धांत सिंह (186) , रितिक सिंह (199)। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने यह भी बताया कि अगले चरण के ट्रायल की सूचना उ०प्र० क्रिकेट संघ से प्राप्त होते ही आप सभी खिलाडियों को समय से सूचित कर दिया जायेगा ।
संस्था के मुख्य संरक्षक तथा यू.पी.सी.ए. के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने चयनित सभी खिलाडियों को बधाई दी और कहा कि सभी खिलाड़ी अपना-अपना अभ्यास नित्य प्रतिदिन करते रहें । चयनित खिलाडियों को यथाशीघ्र उ०प्र० क्रिकेट संघ द्वारा फाइनल ट्रायल हेतु कानपुर कमला क्लब के लिए आमंत्रित किया जा सकता है ।
चयनित खिलाडियों को आशिर्वाद देनेवालों में संस्था सचिव डॉ० यू०सी०राय सहित बरुन कुमार अग्रवाल , मो० आरिफ , विनय कुमार सिंह , अजय सर्राफ , रंजन सिंह आदि उपस्थित थे ।