
गाजीपुर ।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने गाजीपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और सरकार की भावी योजनाओं व विज़न पर चर्चा की।
मंत्री राजभर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का लक्ष्य वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। उन्होंने कहा, “हम आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की दिशा में तेज़ी से कार्य कर रहे हैं।” साथ ही उन्होंने युवाओं को रोजगार और नौकरियों के अधिक अवसर देने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
इस दौरान राजभर ने अफजाल अंसारी द्वारा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तुलना भगत सिंह से किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
“कभी अखिलेश को आधा अंबेडकर कहा जाता है। अंबेडकर जैसा बनने के लिए उन्हें सौ जन्म लेने होंगे। अखिलेश विदेश में पढ़े हैं, यदि देश में पढ़े होते तो उन्हें कुछ ज्ञान होता।”
कार्यक्रम में विधायक बेदी राम, राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और जिलाधिकारी अविनाश कुमार भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों ने आज़ादी के मूल्य और नागरिकों के कर्तव्यों पर अपने विचार रखे ।