
गाजीपुर ।
स्वतंत्रता दिवस के दिन जनपद में उस समय सनसनी फैल गई जब देवल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक डॉ. अनुपम पल्लव का शव जमानिया क्षेत्र की बड़ी नहर में बरामद हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. पल्लव ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कहीं जाने के लिए निकले थे। कुछ ही देर बाद स्थानीय लोगों ने बड़ी नहर में एक हाथ पानी से बाहर निकलता देखा और वहीं पास में उनकी स्कूटी खड़ी मिली।
सूचना मिलते ही जमानिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि मौत के वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
मामले की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों और स्थानीय नागरिकों के अनुसार, डॉ. अनुपम पल्लव कुछ समय से मानसिक अवसाद से ग्रस्त थे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनंजय आनंद ने बताया कि घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है और पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
इस दुखद घटना से स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय समाज में शोक की लहर है।