
गाजीपुर ।
जनपद गाजीपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम अविनाश कुमार ने ध्वजारोहण कर जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गाजीपुर वीर शहीदों की धरती है, और हमें उनके बलिदान को हमेशा स्मरण रखना चाहिए।
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने ध्वज फहराया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि वे कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखें और आम जनता की सेवा में तत्पर रहें। साथ ही उन्होंने नागरिकों से देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।
जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों एवं भवनों पर तिरंगा फहराया गया, और देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
एसपी ईरज राजा ने अपने आवास और पुलिस लाइन दोनों स्थानों पर ध्वजारोहण के उपरांत अधिकारियों और कर्मचारियों को मिठाइयाँ वितरित कीं। उन्होंने सभी को गरीबों और असहायों की सहायता करने की प्रेरणा दी।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने भी पुलिस कार्यालय में ध्वज फहराया और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिठाई बांटते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।