
गाजीपुर, 15 अगस्त ।
सत्यदेव डिग्री कॉलेज, गाजीपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रबंधक एवं सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की संरक्षिका सावित्री सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित सिंह, उप-प्राचार्य नवनीत कुमार वर्मा, समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। छात्रों की भागीदारी व उत्साह सराहनीय रहा। उन्होंने रंगोली से परिसर को सजाया और तिरंगे को संयुक्त रूप से सलामी देकर देशभक्ति का परिचय दिया।
अपने प्रेरक संबोधन में संरक्षिका सावित्री सिंह ने छात्रों को जीवन में समय के महत्व को समझने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि समय सभी के लिए समान होता है — राजा हो या आम नागरिक — और वही समय हमें अपने जीवन को सँवारने और देश के लिए कुछ कर गुजरने का अवसर देता है।
उन्होंने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा, “आप देश का भविष्य हैं। समय का मूल्य पहचानिए और अपने जीवन को दिशा दीजिए।”
इस अवसर पर छात्रों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे जीवन में समय के मूल्य को सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय के नारों के बीच हुआ। अंत में संस्था के निर्देशक अमित कुमार रघुवंशी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।