
गाजीपुर, 15 अगस्त ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति द्वारा जिला जेल गाजीपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति ने जेल प्रशासन के साथ मिलकर बंदियों के बीच मिठाई एवं फल वितरित कर उनके सुख-दुख में सहभागिता की।
झंडारोहण कार्यक्रम में जेल अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे, जेलर शेषनाथ यादव तथा डिप्टी जेलर राजेश कुमार समेत समस्त जेल स्टाफ उपस्थित रहा। इस अवसर पर समिति के जिला सचिव अभिषेक सिंह के नेतृत्व में विभिन्न पदाधिकारीगण भी मौजूद थे।
जेल अधीक्षक ने कहा कि स्वतंत्रता के साथ हमें अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना चाहिए, तभी देश सशक्त बन सकता है। वहीं, जिला सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि समिति, जो वर्ष 1938 में स्थापित हुई थी, बंदियों के पुनर्वास, सुधार, शिक्षा और कानूनी सहायता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निरंतर कार्यरत है।
कार्यक्रम में समिति के सदस्यों – वसीम रज़ा, सुजीत कुमार सिंह, सुनील सिंह, मुकेश कुमार, मदन मोहन, विनीत कुमार दुबे, कृष्ण गुप्ता, मोइनुद्दीन, विनीत चौहान, इंद्र बहादुर सिंह, प्रभाकर सिंह, शिवेश पाण्डेय, विवेक सिंह, पवन मिश्रा, महेंद्र सिंह, शेरशाह, सुनील गुप्ता, ओमप्रकाश, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, पारसनाथ, विनोद सोनकर और मोतीलाल कश्यप – की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
यह कार्यक्रम समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के दिशा-निर्देश में सम्पन्न हुआ ।