
गाजीपुर , 15 अगस्त 2025 ।
गाजीपुर स्थित लुटावन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में 79वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत उत्साह, गरिमा और राष्ट्रभक्ति के साथ मनाया गया । पूरे परिसर में देशभक्ति के रंग बिखरे रहे और “भारत माता की जय” तथा “वंदे मातरम” के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा ।
इस समारोह की शुरुआत संस्थान के चेयरमैन डॉ. वीरेंद्र यादव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई । ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने सामूहिक राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति सम्मान प्रकट किया ।
इस भव्य आयोजन में ग्रुप के विभिन्न संस्थानों के प्रमुखों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
इस अवसर पर उपस्थिति प्रमुख लोगों में……
- इंटर कॉलेज के प्राचार्य
- फार्मेसी विभाग की प्रमुख
- महाविद्यालय के प्राचार्य
- आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल
- B.Ed एवं BTC विभागों के विभागाध्यक्ष
- और संस्थान का समस्त शैक्षणिक एवं प्रशासनिक स्टाफ।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक नृत्य, और लघु नाटिकाएं दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं । इन प्रस्तुतियों ने न सिर्फ समा बांध दिया बल्कि दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. वीरेंद्र यादव ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा:
“आज का दिन केवल उत्सव नहीं, बल्कि कर्तव्य और संकल्प का दिन है। शिक्षा को हमें केवल ज्ञानार्जन तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि इसका उद्देश्य एक जिम्मेदार नागरिक और सशक्त राष्ट्र निर्माण होना चाहिए।”
कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इस दिन को यादगार बनाया।
यह आयोजन न केवल शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि संस्थान में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और एकता की भावना को और मजबूत करने का भी माध्यम बना ।