
गाजीपुर , 15 अगस्त ।
गाजीपुर प्रेस क्लब द्वारा कैंप कार्यालय टैगोर टाउन में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत प्रेस क्लब अध्यक्ष शिवकुमार कुशवाहा द्वारा ध्वजारोहण से हुई, जिसके साथ ही “भारत माता की जय” के नारों से वातावरण गूंज उठा।
समारोह में संरक्षक मनीष मिश्रा ने पत्रकारों की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका और पत्रकारिता को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में रेखांकित करते हुए सारगर्भित व्याख्यान दिया।
वरिष्ठ पत्रकार अमितेश सिंह ने आज की पत्रकारिता की दिशा, दायित्व और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मनीष सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुशवाहा एवं सचिव विनीत दुबे ने भी स्वतंत्रता दिवस की महत्ता एवं वर्तमान सामाजिक-सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में इसकी प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर महासचिव कृपा कृष्ण, अजय राय बबलू, मुकेश उपाध्याय, पवन श्रीवास्तव, राजनारायण राय, शिव प्रताप तिवारी, प्रदीप शर्मा, विक्की, रजत, वसीम रज़ा, शाहिद, इरफान सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम में पत्रकारों की भूमिका को स्मरण करना और वर्तमान में पत्रकारिता की ज़िम्मेदारी को समझना था।