
गाजीपुर, 15 अगस्त ।
महात्मा ज्योतिराव फुले पब्लिक स्कूल, जगदीशपुरम, गाजीपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह अत्यंत उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुशवाहा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य, एकल नृत्य, देशभक्ति गीत और भावनात्मक भाषणों ने दर्शकों को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। “सावित्रीबाई फूले महान”, “सुन भारत की नारी” और “मेरी माटी मेरा देश” जैसे गीतों ने कार्यक्रम को विशेष ऊँचाई दी, वहीं ‘ऑपरेशन सिन्दूर एक्ट’ दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना।
मुख्य अतिथि राजेश कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त न केवल उत्सव है, बल्कि यह उन अनगिनत वीरों के बलिदान की स्मृति भी है जिन्होंने देश को स्वतंत्रता दिलाई। उन्होंने विद्यार्थियों से देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का आह्वान किया।
विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व सांसद जगदीश सिंह कुशवाहा ने भी अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस भारतीय लोकतंत्र, संविधान और संस्कृति की गरिमा का प्रतीक है। यह पर्व हमें अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराता है।
इस अवसर पर मां धनौती मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा वार्षिक परीक्षा में नौवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। साथ ही सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार मुख्य अतिथि एवं सह-प्रबंधक संध्या कुशवाहा द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य राकेश पाण्डेय ने किया, जबकि प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह कुशवाहा ने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, एक ज़िम्मेदारी है। हमें देश की प्रगति, एकता और विकास के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करना चाहिए ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक दिनकर सिंह, सुरेश प्रसाद चैरसिया, हरि कुशवाहा, संजीव अग्रहरी, अनुपमा वर्मा, कृष्णानंद तिवारी, दीपक कुशवाहा, बसंत शर्मा, राजनारायण कुशवाहा, डॉ. दीपिका, संतोष मिश्रा सहित समस्त शिक्षकगण, अभिभावक और छात्र उपस्थित रहे ।